कलकत्ता हाईकोर्ट ने झारखंड के 3 विधायक को दी जमानत, कल विधानसभा के विशेष सत्र में हो सकते हैं शामिल, उधर सत्ता पक्ष व विपक्ष ने बैठक कर तैयार की अपनी रणनीति

रांची: स्थानीय नीति और आरक्षण के मुद्दे पर हेमंत सरकार ने विशेष सत्र बुलायी है। जानकारी के मुताबिक इस सत्र में वो तीनों विधायक भी शामिल होंगे, जिन्हें कैशकांड के बाद पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस के तीन निलंबित विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोनगाड़ी और राजेश कच्छप भी शामिल होंगे। शुक्रवार को इन्हें कोलकाता की अदालत से नियमित जमानत मिल गई है।

तीनों विधायकों को हावड़ा से 48 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूर्व में इन्हें सशर्त जमानत मिली थी। अदालत ने निर्देश दिया था कि तीनों कोलकाता नहीं छोड़ सकते। गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने तीनों को निलंबित कर दिया था।

इधर विशेष सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की अपनी अलग-अलग तैयारी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर झामुमो, कांग्रेस और राजद विधायकों की बैठक हुई। तो वहीं भाजपा कार्यालय में भाजपा विधायक ने सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनायी। दोनों बैठों में स्थानीय नीति व आरक्षण के मुद्दे पर ही चर्चा हुई। सत्ता पक्ष की बैठक हेमंत सोरेने की अध्यक्षता में हुई, जबकि भाजपा की बैठक में अध्यक्ष दीपक प्रकाश मौजूद रहे।

ब्रेकिंग : देवघर के श्रावणी मेला में अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग, लोगों में दहशत, पुलिस छानबीन में जुटी

Related Articles

close