झारखंड: विधायकों के लिए खुशखबरी, वेतन और भत्ते के साथ बढ़ेगी पेंशन, राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव

रांची: झारखंड के 82 विधायकों के वेतन, भत्ता और पेंशन में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्षों को भी राज्य सरकार सुविधाएं प्रदान करेगी। विधानसभा ने इस संबंध में दो विशेष समितियों का गठन किया था। इन दोनों समितियों की अनुशंसा राज्य सरकार को विधानसभा प्रेषित करेगी। इसके बाद इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।

वेतन, भत्ता एवं अन्य सुविधाओं को मिलाकर फिलहाल, विधायकों को अभी मासिक दो लाख रुपये तक मिलता है। प्रस्ताव पर स्वीकृति के बाद यह मासिक लगभग तीन लाख के करीब होगा।विधायकों के आप्त सचिवों के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है। विधायकों का मूल वेतन 40 हजार से बढ़ाकर 60 हजार करने की अनुशंसा की गई है।

इसके अलावा भत्तों में भी बढ़ोत्तरी की गई है। साथ ही पूर्व विधानसभा सदस्यों को एक निजी कर्मी दिए जाने का प्रस्ताव है।

कर्मचारियों के बाद अब PM मोदी का युवाओं को तोहफा, 51 हजार लोगों को बाटेंगे नियुक्ति पत्र

Related Articles

close