मिड डे मील में अब बच्चों को मिलेगा अंडा करी , बच्चों की सेहत को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
रांची । झारखंड के सरकारी स्कूलों में बच्चे को अंडा करी परोसे जाने का ही फैसला किया गया है। पहले हफ्ते में 2 दिन उबले अंडे दिए जाते थे। बच्चों को न्यूट्रिशन और पौष्टिकता के साथ खाना मिले इस मकसद से अंडा करी देने की तैयारी की गई है। इसको लेकर बच्चे भी काफी उत्साहित हैं।
झारखंड के शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने बताया कि राज्य में मिड-डे-मील लजीज भी हो और जो बच्चे कमजोर वर्ग से आते हैं उन्हें न्यूट्रिशन मिल सके, इसी मकसद से बच्चों की थाली में अंडा करी परोसे जाने का फैसला किया गया है। सरकार की तरफ़ से जल्द ही हफ्ते में 5 दिन बच्चों को अंडा परोसने की योजना है।
राज्य के 34335 स्कूलों में दिया जाता है मिड डे मील
राज्य के लगभग 3455 स्कूलों में मिड डे मील का संचालन होता है लगभग 40 लाख से ज्यादा बच्चों को मिड-डे-मील परोसा जाता है। मिड डे मील में केंद्र का अंश 60% है और राज्य के 40% है। हालांकि अंडे का खर्च राज्य सरकारी उठाती है। कुपोषण के मामले में देश भर में पांचवें स्थान पर झारखंड हैं।