ज्ञानवापी मस्जिद पर बड़ा खुलासा: ज्ञानवापी मस्जिद में मिले हिंदू देवताओं के मूर्ति, ASI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Big revelation on Gyanvapi Mosque: Idols of Hindu gods found in Gyanvapi Mosque, big revelation in ASI report

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद वहां पहले से मौजूद मंदिर के अवशेषों पर बनी है. इस बात का खुलासा, ASI रिपोर्ट में हुआ है. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने एएसआई सर्वेक्षण रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ASI ने कहा है कि मौजूदा ढांचे के निर्माण से पहले वहां एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था.

हिंदू मंदिर के शिलालेख से बनाया गया मस्जिद

हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर ने कहा, ASI ने कहा है कि वहां पर 34 शिलालेख है जहां पर पहले से मौजूद हिंदू मंदिर के थे. जो पहले हिंदू मंदिर था उसके शिलालेख को पुन: उपयोग कर ये मस्जिद बनाया गया. इनमें देवनागरी, ग्रंथ, तेलुगु और कन्नड़ लिपियों में शिलालेख मिले हैं. इन शिलालेखों में जनार्दन, रुद्र और उमेश्वर जैसे देवताओं के तीन नाम मिलते हैं.

ज्ञानवापी मस्जिद में हिंदू देवताओं की मूर्तियां भी मिले

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा वाराणसी जिला अदालत में जमा की गयी ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया, मंदिर के अवशेषों के साथ-साथ हिंदू देवताओं की मूर्तियां भी पाए गए.

मस्जिद में जो खंभे लगे हुए हैं वो हिंदू मंदिर के थे

वकील विष्णु शंकर ने कहा, ASI ने कहा है कि मस्जिद में जो खंभे लगे हुए हैं वो हिंदू मंदिर के थे जिन्हें पुन: उपयोग किया गया। मतलब हिंदू मंदिर के खंभे को मॉडिफाई किया गया.

शिक्षिका गिरफ्तार : फर्जी प्रमाण पत्र पर कर रही थी नौकरी, कई शिक्षक निगरानी के रडार पर

Related Articles

close