झारखंड: अमन साहू हमारे बॉस को …लेकिन चिंता मत करना…इनकाउंटर के बाद भी अमन साहू गैंग नहीं होगा शांत, दो नये लीडर संभालेंगे अब गैंगस्टर की विरासत

Jharkhand: Aman Sahu is our boss...but don't worry...even after the encounter, Aman Sahu gang will not calm down, two new leaders will now take over the legacy of the gangster

Aman Sahu Gang: कुख्यात गैंगस्टर अमन साव की इनकाउंटर के बाद माना जा रहा है कि गैंग अब शांत हो जायेगा, लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिख नहीं रहा है। अब गैंग के नये लीडर के नाम का ऐलान हो गया है। अब अमन साहू गैंग को उनके गुर्गे मयंक सिंह और राहुल सिंह चलाएंगे। इस बात को मयंक सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया है। उसने अपने पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि BOSS को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है।

 

पोस्ट में लिखा गया है कि अमन साहू का जेल के अंदर रहना जैसे हमारे लिए कमजोरी थी. उसके ठीक उल्टा अब हमलोग उनके कारण और भी दिव्य, गंभीर और शक्तिशाली बन गये हैं. हमें अपने भाई अमन साहू पर गर्व है कि उसने जीते जी पूरे तंत्र को हिला रखा था. इस बात का भी गर्व है कि पूरे सिस्टम का मालिक होने के बाद भी विरोधियों को हमारे भाई को साजिश रचकर मारना पड़ा।

 

ये है पूरा फेसबुक पोस्ट….👇👇👇👇👇

“हमारे #BOSS-AMAN_SAHU_jee, को फर्जी एनकाउंटर मे मारा गया है…. 2. पूरा #AMAN_SAHU_GANG, #BOSS की आत्मा के लिए शांति की प्राथना करता है… 3. गैंग का संचालन अब मेरे(#MAYANK_SINGH) एवं #(RAHUL SINGH) के द्वारा किया जाऐगा… 4. गैंग से जुड़े सभी लोगों एवं -BOSS #AMAN_SAHU_jee से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को ये बताना चाहता हूँ की आपलोग को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है, #BOSS अब हमारे बिच नहीं रहे हैं, मगर उनके #AMAN_SAHU_jee #BOSS का साथ हमेसा हमलोगों के साथ एवं उपर सदेव के लिए जरूर बना रहेगा… 5- क्यूँकी #AMAN_SAHU_jee #BOSS, परमात्मा के चरणों में स्थान ग्रह/प्राप्त करें हैं, क्यूँकी #BOSS का जेल के अंदर रहना जैसे हमारे लिए कमजोरी थे, -उसके ठीक उल्टा अब हमलोग #AMAN_SAHU_jee #BOSS के कारण और भी दिव्य, गम्भीर एवं शक्तिशाली बन गयें हैं…. -मैं (MAYANK SINGH) एवं (RAHUL SINGH) और हमारे साथ उन सभी अन्य भाइयों जिनका नाम फ़िलहाल यहाँ तो नहीं कहा जा सकता है… -क्यूँकी उन भाईयों का स्थान #AMAN_SAHU_jee #BOSS के दिल और दिमाग में बस्ता था, बस्ता है, और बस्ता रहेगा… – इसीलिए हमें पूरें तन-मन-धन से #AMAN_SAHU_jee #BOSS के पदचिन्हों पर सदेव के लिए चलने का आशीर्वाद सदा बना रहे ऐसा – आसा, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन चाहिए सभी शुभचिंतकों से.. जिससे की #AMAN_SAHU_jee #BOSS का नाम सदेव के लिए जिवित एवं जिवित रहें… – हमें गर्व है अपने भाई #AMAN_SAHU_jee #BOSS, के ऊपर जिसने जीते ji – पूरे तंत्र को हिला रखे थे… और इस बात का भी गर्व है कि विरोधियों को पूरे सिस्टम का मालिक होने के बाद भी हमारे भाई #AMAN_SAHU_jee #BOSS~ के साथ साजिश रच कर मारना पड़ा यही बात सबकुछ ब्यान करने के लिए काफ़ी मात्र हैं की… #AMAN_SAHU_jee #BOSS भाई जीते ji हिम्मत और साहस के प्रतीक तो थे ही, साथ ही साथ – अब शहीद /स्वर्गवास /दीर्घायु प्राप्त करने के उपरांत भी हम सभी भाइयों के लिए हिम्मत और साहस के प्रतीक सदेव के लिए बने रहेंगे…. Love u~ भाई #BOSS #AMAN_SAHU_jee, Miss u ~ भाई #BOSS #AMAN_SAHU_jee, RIP – Rest In Peace ~ भाई #BOSS #AMAN_SAHU_jee, – गैंग का संचालन अब मेरे(#MAYANK_SINGH) एवं (#RAHUL SINGH) के द्वारा किया जाऐगा… – MAYANK SINGH, – RAHUL SINGH… (AMAN SAHU GANG)।” हालांकि वायरल हुए इस पोस्ट में कितना दम है, इसका आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *