हथियारों का जखीरा: सर्च आपरेशन में मिला तबाही का सामान….जवानों ने ढूंढ निकाला नक्सलियों के हथियारों का गोदाम…
गढ़वा। नक्सल आपरेशन में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों को सर्च आपरेशन के दौरान हथियारों का जखीरा मिला है। रविवार को छापेमारी के दौरान जवानों ने जोकपानी गांव के पास से भारी संख्या में आइइडी (IED), हथियार और विस्फोटक बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, रविवार को सीआरपीएफ की कोबरा-203 बटालियन बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में सर्च अभियान चला रही थी।
सर्च आपरेशन के दौरान सिलेंडर IED बम 10 केजी 17 पीस, सिलेंडर 74 पीस, टिफिन आइइडी थ्री 19 पीस, त्रिभुज आइइडी 06 पीस, चेक वाल्व थ्री 05 किलो 09 पीस, प्रेशर आइइडी 12 पीस, सुरक्षा फ्यूज लगभग 200 मीटर, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 68 पीस, गैर डेटोनेटर पीस, कार्डेक्स वायर 300 मीटर, तार 400 मीटर, हैंड आपरेटिंग ड्रील मशीन एक पीस, लाल झंडा दो पीस, मल्टीमीटर पीस, केम्किल व्हाइट 5 किलो, इलेक्ट्रिक रिले स्विच 8 पीस, सीरींज मेच 5 पीस, 9 वाट बैटरी 03 पीस, बैटरी क्लिप 10 पीस एवं भारी मात्रा में दवा मिले हैं। ।
सर्च आपरेशंस के दौरान नक्सलियों का बंकर जवानों ने ढूंढ निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में हथियार रखे गये थे। नक्सलियों ने वारदात के पूर्व हथियारों को छुपाकर रखा था। हथियार देखकर नक्सलियों के खौफनाक इरादों का पता चल रहा है। पिछले माह बूढ़ा पहाड़ को आक्टोपस अभियान चलाकर नक्सल मुक्त किया गया था।
सीआरपीएफ ने अभियान चलाकर उनके बेस कैंपों को ध्वस्त कर दिया है। उनके द्वारा छिपाकर रखे गए बम-बारूद एवं हथियार जब्त कर लिया गया है। सर्च अभियान में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर अमर सिंह मीणा, जीडी जेफरी, हेड कांस्टेबल ब्रजेश कुमार, दिनेश गजेंद्र सिंह, मोहम्मद हुसैन, महेंद्र कुमार, कमांडों लाल सिंह, अवधेश ओझा, बाल सिंह, बृजेश कुमार, कांस्टेबल विजय हदीया, विनोद कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे।