परिवारिक स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्वास्थ्य मंत्री को दी बधाई, जताया आभार
जमशेदपुर । झारखंड सरकार द्वारा राज्यकर्मियों एवं शिक्षकों हेतु पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने तथा इसे लागू करने में स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी की अग्रणी एवं उल्लेखनीय भूमिका पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सुनील कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी से मिलकर उन्हें बधाई दिया।
ज्ञात हो कि राज्यकर्मियों के लिए पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने हेतु अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल पूर्व में कई बार स्वास्थ्य मंत्री जी से मिलकर इसे लागू करने की मांग की थी। मंत्री ने भी हमेशा सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा था कि वे इसे जरूर लागू करेंगे। पिछले वर्ष संघ के प्रतिनिधिमंडल से इस मुद्दे पर वार्ता के क्रम में उन्होंने 2023 में राज्य कर्मियों को पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा योजना का तोहफा दिए जाने की बात कही था।
इस अवसर पर वाणिज्य स्नातक शिक्षकों को प्रोन्नति देने सहित अन्य कई शिक्षक समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
संघ के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से श्री सुनील कुमार, श्री संजय कुमार, श्री अनिल प्रसाद, श्री संजय कुमार केसरी, श्री ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे।