दारोगा की दबंगई: तेज रफ्तार कार से ठेला चालक को मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक घसीटता ले गया, लोगों ने घेरा तो निकाल ली पिस्टल…

बदायूं। दारोगा ने पहले तो अपनी तेज रफ्तार कार से एक ठेलेवाले को कुचल दिया और फिर उसे 100 मीटर तक घसीटता रहा। दारोगा को जब लोगों ने रोका, तो पिस्टल निकालकर वो लोगों को मारने की धमकी देने लगा। घटना बदायूं के बिलारी-कुंदरकी राजमार्ग का है। ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों को देखकर कार चालक ने अपनी रिवाल्वर निकालकर भीड़ के सामने तान दी। इससे सभी पीछे हट गए। मौका लगते ही वह कार लेकर फरार हो गया।

आरोप के मुताबिक मृतक सलीम अहमद घर से ठेला लेकर फेरी लगाने के लिए निकला था। दोपहर में हाईवे के किनारे फेरी लगा रहा था। फायर स्टेशन के सामने बिलारी की ओर से आ रही कार ने ठेले में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सलीम कार के बोनट से टकराते हुए कार के नीचे गिरा और कार में फंस गया।कार चालक ने घायल सलीम को घसीटते हुए गाड़ी भगाने का प्रयास किया। करीब 100 मीटर तक सलीम घिसटता चला गया।

ठेला संचालक को जिस कार ने टक्कर मारी, उस पर पुलिस विभाग का स्टीकर लगा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह खुद को दारोगा बता रहा था और उसके पास सरकारी रिवाल्वर भी थी। पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार दारोगा के परिवार की है और वह बदायूं का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीओ ने कहा कि कार चालक की पहचान करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Parineeti chopra raghav chadha wedding: परिणीति चोपड़ा तैयार है राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनने को, जानिये किस दिन बजेगी शहनाई, वायरल हो रहा शादी का कार्ड

Related Articles

close