“मैं मरने जा रहा हूं” गर्लफ्रेंड को किया VIDEO कॉल, फिर 11वीं के स्टूडेंट ने लगा ली फांसी, प्रेमिका ने किया था ब्रेकअप

फतेहपुर(यूपी)। “मैं मरने जा रहा हूं” VIDEO कॉल कर प्रेमिका को दी खबर और फिर फांसी पर झूल गया। 11वीं के छात्रा की आत्महत्या ने हर किसी को हैरान कर दिया है। मामला यूपी के फतेहपुर का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की।

छात्रा का नाम आयुष लोधी है, जो 11वीं कक्षा में पढता है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना के बाद सबसे पहले उसका दोस्त ही घर पर आया था। फिर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया प्रेमिका ने वीडियो कॉल की इसकी जानकारी उसे दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचा तो दोस्त आयुष फांसी के फंदे में लटका हुआ है और वो घबरा कर भाग गया। उसने पुलिस को बताया प्रेमिका ने ब्रेकअप कर लिया था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।

पुलिस के मुताबिक कोतवाली नगर अंतर्गत लोधी गंज मोहल्ले में एक 16 साल के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। प्रथम दृष्टि यह मामला प्रेम प्रसंग लग रहा है. पुलिस मृतक की कॉल की डिटेल्स भी खंगाल रही है. वहीं इस घटना के बाद से मृतक के का परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Bharat Ratna Karpuri Thakur: भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर : केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, जानिये उनके बारे में

Related Articles

close