बड़ा हादसा : मकान में लगी भीषण आग , एक ही परिवार के तीन बच्चे सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत

मुरादाबाद : मुरादाबाद जिले में एक मकान में आग लगने से 3 बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। घटना शॉर्ट – सर्किट के कारण लगी भीषण आग से हुई है। घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। आग पर काबू पा लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम को गलशहीद थाना क्षेत्र के लंगड़े की पुलिया स्थित इरशाद के 5 मंजिला मकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। इस मकान में अमरुद्दीन अपने परिवार के साथ तीसरी मंजिल में रहता था। आग की खबर मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और मदद के लिए चीख पुकार मच गई। इसी बीच किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने से बिल्डिंग के अंदर मौजूद पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। मरने वालों में अमरुद्दीन की सास समर, बहु समा, बेटी नाफिया ,बेटा इबाद शामिल है। बिल्डिंग में कितने लोग फंसे हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं सात लोगों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया है। बिल्डिंग में आग कैसे लगी इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। हालांकि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आंशका लगाए जा रहे हैं। घटनास्थल पर डीएम, एसपी सहित उच्चअधिकारी मौजूद थे।

Jharkhand Breaking News: मुख्य सचिव की पुत्री का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जताया शोक..

Related Articles

close