शिक्षक ट्रांसफर : शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू, यहां राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, ऑनलाइन करना होगा आवेदन, झारखंड में कब होगा इंतजार खत्म
लखनऊ। झारखंड में तबादले का इंतजार शिक्षक कर रहे हैं, लेकिन अलग-अलग राज्यों में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी शिक्षा विभाग में तबादले के आदेश दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा के निर्देश पर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आनलाइन स्थान्तरण के लिए निर्देश दिए गए हैं।
शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में तबादलों की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही राजकीय माध्यमिक विद्यालय में तबादलों का आदेश जारी कर दिया है। प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों सत्र वर्ष 2023-24 के तहत स्थान्तरण किया जाना है। ऑनलाइन करना होगा आवेदन तबादल के इच्छुक अध्यापकों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
तबादलों के लिए एनआईसी द्वारा विकसित वेबसाइट के माध्यम से 23 जून से 25 जून तक सायं चार बजे तक आवेदन लिए जायेगें। जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश कुमार ने बताया कि आवेदनों को आवेदन करते समय मोबाइल नम्बर, मेल आईडी का प्रयोग करना होगा। आवेदन आनलाइन ही सबमिट होगें, आफ लाइन आवेदन कदापि स्वीकार नहीं किए जायेगें।
उन्होंने बताया कि निर्धारित वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आवेदन प्रारुप भरा जाना है। डीआईओएस ने बताया कि सत्यापन की तिथि शासन की ओर से घोषित किए जाने के बाद ही आवेदन करने वाले शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी।