झामुमो जिलाध्यक्ष निलंबित : यौन शोषण और पैसे ऐंठने के आरोप में पार्टी ने पद से हटाया, तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन

हजारीबाग : एक महिला ने झामुमो के हजारीबाग जिला अध्यक्ष संभू लाल यादव (Sambhu Lal Yadav) पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वहीं राजनेता ने शिकायतकर्ता पर पैसे ऐंठने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए खुद को फंसाए जाने का आरोप लगाया है।

यौन शोषण के आरोपी हजारीबाग के झामुमो जिलाध्यक्ष शंभूलाल यादव को पद से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनपर लगे आरोपों की जांच के लिए झामुमो ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. केंद्रीय नेता विनोद कुमार पांडे के हस्ताक्षर से मंगलवार को इस आशय का पत्र जारी किया गया है.

जांच कमिटी में ये हैं शामिल

जांच दल में जेएमएम केंद्रीय कमेटी सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा, केंद्रीय कमेटी सदस्य डॉ कमल नारायण सिंह तथा संजीव बेदिया शामिल हैं. जांच कमेटी को दस दिनों के अंदर केंद्रीय अध्यक्ष को जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है. दरअसल एक महिला ने निलंबित जिला अध्यक्ष शंभूलाल यादव पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और पैसे का लेन-देन का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विष्णुगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

क्या है आरोप

शंभू लाल यादव (Sambhu Lal Yadav) ने स्वीकार किया कि वह शिकायतकर्ता को जानता है। यादव ने महिला पर पैसे ऐंठने के लिए झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हर तरह की जांच के लिए तैयार है। यादव ने कहा- मैं महिला से पहली बार लगभग 18 महीने पहले रांची में राज्य सचिवालय में मिला था। मुझे नहीं पता कि उसने ऐसे आरोप क्यों लगाए । वह मुझसे पैसे मांग रही है। 9 जुलाई को वह मेरे घर आई थी जब उसने मेरी पत्नी पर हमला किया और उसकी सोने की चेन भी छीन ली। मेरी पत्नी ने भी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

झारखंड में पार्टी को एक और झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष सहित कई पार्टी के नेता समर्थकों के साथ BJP में हुए शामिल

Related Articles

close