पत्नी ने खुद को लगाई आग : पति ने पैसे भेजने से किया मना.. तो नाराज पत्नी ने कर लिया आत्मदाह

झारखंड : घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के खेतो गांव में रविवार शाम पति द्वारा रुपए भेजने से इनकार करने पर एक बच्चे की मां ने ससुराल में खुद को आग लगाकर जान दे दी।

पति ने पैसे भेजने से किया था इनकार

घटना की जानकारी मिलने पर परिवारवालों ने बुरी तरह से जल चुकी महिला से इस प्रकार के कदम उठाए जाने के बारे में पूछा। जिस पर महिला ने बताया कि बाहर रह रहे पति से कुछ रुपए भेजने को कहा था। उन्होंने इससे इनकार कर दिया जिस कारण उसने आग लगा ली। इधर ससुरालवालों ने आनन-फानन में महिला को एंबुलेंस से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल धनवार ले गए। जहां इलाज के दौरान अधजली महिला ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, खेतो गांव के मुकेश महतो की पत्नी और एक दुधमुंहे बच्चे की मां 23 वर्षीय संजू देवी की आग से जलने के के बाद अधजले हालात में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा धनवार रेफरल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया परंतु इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। इधर घटना की सूचना के बाद घोड़थम्बा ओपी प्रभारी ओमप्रकाश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

नाराज शिक्षक करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, डेढ़ साल से मांग पूरा होने का इंतजार कर रहे सहायक अध्यापकों का सब्र टूटा

Related Articles

close