जातीय गणना में सरकार कर रही वैश्य समाज को कमजोर, कदमा भाटिया पार्क का नाम “हेमू रौनियार” रखने की मांग

कदमा भाटिया पार्क का नाम “हेमू रौनियार होगा” ?
आदित्यपुर। वैश्य समाज के विभिन्न उपजातियों को मिलाकर चलने वाला संगठन “वैश्य समन्वय समिति ” के तत्वावधान में बिहार में हुए जातीय गणना की समीक्षा बैठक रविवार को आयोजित की गई। वैश्य सेमिनार का आयोजन आदित्यपुर नोटिफियड एरिया के पूर्व उपाध्यक्ष व समाजसेवी राजवृक्ष गुप्ता जी के अध्यक्षता में, NIT मेन रोड ,आदित्यपुर -2 स्थित समिति के कार्यालय आनंद विहार भवन में किया गया।

इसमें संयोजक अरविंद कुमार गुप्ता (पप्पु जी), अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रवक्ता नीरज गुप्ता एडवोकेट, प्रो एस डी प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, कार्तिक चंद्र साव, गोपाल प्रसाद, विनोद गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, शिव नारायण साह, आदित्य प्रसाद, राज कुमार गुप्ता, कैलास साह, बुद्धेश्वर साहू, भोगेंद्र साहू, शिव नारायण प्रसाद, गणेश, योगेंद्र प्रसाद,डॉ एस के रत्नाकर की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य रौनियार के फोटो पर पुष्प माला चढाकर किया गया।सभा में उपस्थित सभी जनों के सहमति से निर्णय लिया गया कि वैश्य समाज के सभी उपजातियों की गणना को उनके जाति कोड के साथ झारखंड सरकार को सभी राजनीतिक दलों को डाटा मुहैया कराना चाहिए।

अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज एकजुट हो रही ताकत को कमजोर करने की नीयत से बिहार सरकार के द्वारा वैश्य समुदाय के आबादी को जातीय गणना में तोड़ मरोड़कर रखा गया है, ताकि वैश्य आंदोलन को कमजोर किया जा सके।

रामवृक्ष गुप्ता जी ने कहा कि हमें अपने अधिकारों एवं भविष्य के संरक्षण के लिए सभी को एक होकर आवाज उठाने की आवश्यकता है।

मंत्री बन्ना गुप्ता को बड़ा झटका : सरयू राय के खिलाफ दायर मानहानि केस कोर्ट ने किया खारिज

डॉ एस के रतनाकर ने कहा कि हम उपजातियों में समन्वय तभी बनेगा जब हम अपने बेटा बेटी की शादी एक दूसरे से उपजातियों के बीच करेंगें। उपजाति के दायरा को खत्म करना होगा। हम सब वैश्य हैं बनिया हैं यह सोच हमारे और हमारे बच्चों के बीच होना चाहिए।
प्रमोद गुप्ता ने वैश्य समन्वय समिति के तरफ से झारखंड सरकार से माँग रखी कि कदमा स्थिर भाटिया पार्क का नाम “हेमू रौनियार” हो।

उन्होंने बताया की हेमू रौनियार हमारे राष्ट्र के गौरव हैं। और ये भारत के अंतिम हिंदू शासक थे। जिनका राज्याभिषेक 7अक्टूबर 1556 को हुआ था।
आज के तारीख में अमर शहीदों को भुलाया नहीं जा सकता है। हेमू के स्मृति में दिल्ली में सड़क का नाम है। हरियाणा सरकार ने ‘संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना ‘के अंतर्गत सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य रौनियार के राज्याभिषेक दिवस (7अक्टूबर,1556) के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन कर उनके नाम से डाक टिकट इसी 7अक्टूबर,2023 को जारी किया। है।

मुंबई नगरपालिका के द्वारा, लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्ठी ,समाजसेवी शुभ नारायण शाह के पहल से एकपार्क का नाम कांदिवली, मुंबई में ‘हेमचंद्र विक्रमादित्य रौनियार उद्यान’ रखा गया।

वैश्य समन्वय समिति-दिल्ली नगर निगम से संबद्ध स्थापित कर यह प्रयास में है कि सम्राट हेमू रौनियार का एक भव्य प्रतिमा यमुना विहार के पार्क में प्रतिस्थापित हो। दिल्ली नगर निगम के द्वारा यमुना विहार के छ: पार्कों में महापुरूषों व विरांगनाओं की प्रतिमाएं स्थापित करने का कार्य कर रही है, साथ ही उनके जीवन व वीर गाथाओं का वर्णन भी दिया जा रहा है।

मारवाड़ी युवा मंच की आकृति व्हील्स ने सोशल मीडिया में रखा कदम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया लोकार्पण...

Related Articles

close